मिठाई दुकान में दैनिक मजदूरी काम कर रहे मजदूर का बेटा बने प्लस टू उच्च विद्यालय नोनीहाट के टॉपर
मिठाई दुकान में दैनिक मजदूरी काम कर रहे मजदूर का बेटा बने प्लस टू उच्च विद्यालय नोनीहाट के टॉपर
The son of a daily wage labourer working in a sweet shop became the topper of Plus Two High School Nonihat
जेके बोर्ड रांची द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट के प्रेम लाहा बने टॉपर।
प्रेम लाहा ने बताया कि इनकी मैट्रिक की पढ़ाई नोनीहाट स्कूल से ही किया था. मैट्रिक में भी इनका टॉपर रिजल्ट रहा था. इन्होंने अपना पढ़ाई का श्री माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया।
इनका मुख्य लक्ष्य जज बनना बताया. इनके पिता नोनीहाट में प्रतिष्ठित मिठाई दुकान मधुराम स्वीट्स में दैनिक मजदूर के रूप में काम करते है।
इन्ही मजदूरी से उनका परिवार का पालन पोषण होता है. माता हाउसवाइफ है।
समाचार आज तक से मानीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट