*Godda News:सांसद के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर की धान रोपनी – भाजपा सांसद ने कहा सड़क मरम्मत कराना राज्य सरकार का काम*

सांसद के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर की धान रोपनी
– भाजपा सांसद ने कहा सड़क मरम्मत कराना राज्य सरकार का काम

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा
नयानगर पावर सब ग्रिड का उद्घाटन होने के बाद जब सांसद निशिकांत दुबे गाड़ी से वापस लौट रहे थे , उसी क्रम में एनएच 133 पर लौगाय के पास एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा और ग्रामीण ने मिलकर सांसद की गाड़ी रोकी । एनएच की दुर्दशा के प्रति विरोध जताते हुए ग्रामीणों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांसद के सामने सड़क के गड्ढा में धान रोपनी किया। साथ ही सांसद से जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की। लेकिन सांसद श्री दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह का काम बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। सांसद ने कहा कि यह काम राज्य सरकार का है।

Also Read:-*Godda News:नयानगर में पावर सब स्टेशन का हुआ उद्घाटन – भाजपा सांसद निशिकांत दुबे एवं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन*

सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि सांसद श्री दुबे को माफी मांगनी चाहिए । लगातार कहीं न कहीं दुर्घटना होती आ रही है। रोड का रिपेयरिंग होना चाहिए। लेकिन सांसद कभी जनता के बीच रहते ही नहीं तो इनको क्या पता जनता के दुःख सुख के बारे में ।

Also Read:-*Godda News:इस साल नाग पूजा पर कन्हवारा में नहीं लगेगा मेला*

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में संसद जी लापता थे। आज पता चला तो इस तरह का विरोध संसद जी के सामने किया । मौके पर कासिफ , रोनित ,नदीम ,सरवर ,मुस्ताक ,ज़ियाउल रोहित ,रोबिन ,सोनू व ग्रमीण मौजूद थे

Also Read:-*Godda News:और दो कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?