*Deoghar News:रिटायर्ड आइएएस अधिकारी देते हैं देवघर जिला के बच्चों फ्रि UPSC कोचिंग*

रिटायर्ड आइएएस अधिकारी देते हैं देवघर जिला के बच्चों फ्रि UPSC कोचिंग

Online classes: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और लॉकडाउन के कारण देश के सभी कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया है. कोचिंग संस्थान के बंद होने से स्टूडेंट्स का कोई शैक्षिक नुकसान न हो, इसके लिए अनेक संस्थानों ने अपने – अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और अन्य माध्यम से पढ़ाने की पहल की है. इसी क्रम में जमुई के पूर्व जिलाधिकारी श्री शशिकान्त तिवारी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दिये हैं. टॉप अचीवर देवघर के सौजन्य से
श्री शशिकांत तिवारी भा प्र से ( से नि) के द्वारा सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं विशेषकर यूपीएससी के सामान्य अध्ययन/ सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित ऑनलाइन क्लास लगातार सोमवार,बुधवार,शुक्रवार को यूट्यूब पर प्रसारित होता है.
लिंक इसका नीचे है.
समय प्रातः ८.३० बजे हिंदी माध्यम।
समय प्रातः ९.३० बजे यूपीएससी परीक्षार्थियों के लिए
समय संध्या ७.३० बजे फाउन्डेशन कोर्स

YouTube Channel: TopAchiver-Deoghar
देवघर का गौरव टॉप अचीवर से श्री तिवारी अपनी सेवा निवृति के पश्चात जुड़े। डायरेक्टर श्री निशा कांत झा एवम् श्री तिवारी के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?