अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई
गोड्डा।
आज विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह , उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश, की गरिमामयी उपस्थिति में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई ।महोदय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत अनुदान हेतु 16 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति पीड़ितों को कुल 475000 रुपए राहत अनुदान देने की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राहत अनुदान की राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से इनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा को निदेश दिए गए कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पीड़ितों से प्राप्त आरोप पत्र के आलोक में द्वितीय राशि स्वीकृति हेतु सूचित की जाए एवं पेंडिंग पड़े आवेदन की जांच कर यथाशीघ्र भुगतान किए जाए। विधायक दीपिका पांडे के द्वारा भी अपने वक्तव्य को रखा गया। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा भी पेंडिंग पड़े मामलों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा हेड क्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।