राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला कमेटी की आवश्यक बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय खण्डपर सिटी कार्ट मॉल के नीचे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा और संचालन पार्टी के प्रदेश सचिव बिपिन चौरसिया ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार उपस्थित थे।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम शिक्षा सुधा बनाए बटन दबाने का पहला आधार की शुरुआत 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर किए जाने का निर्णय लिया गया । राहुल कुमार ने कहां की 5 सितंबर को शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद शिक्षा सुधार का संकल्प लेते हुए पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण साहब की जयंती भी माल्यार्पण कर इसके बाद जिला के सेवा निर्मित वरिष्ठ शिक्षक के द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया जाएगा यह मार्च टाउन हॉल से सब्जी मंडी कटरा बाजार होते हुए जिला मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाल कर शिक्षा सुधार हेतु प्रस्तावित 25 सूत्री सुझावों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा की चुनाव में ईवीएम के पास खड़े होकर अपने बाल बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सुधार के मुद्दे पर बटन दबाएं ,इसके बाद 6 सितंबर से 10 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाल कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ,प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया, प्रदेश सचिव प्रमोद यादव ,आईटी सेल प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पप्पू राज, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामप्रसाद दास ,शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर कुशवाहा, राजीव पटेल, विद्यासागर उर्फ विकास चंद्रवंशी, सुनील रजक ,अमीर कुमार दानी प्रसाद, सुरेंद्र दास, कपिल पासवान, वतन साव, गौतम साव सैकड़ों लोग उपस्थित थे।