खस्सी चुराकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, स्कुटी से गिरकर हुआ घायल
रिपोर्ट देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा टोला खेजुरडीह गांव के रंगलाल सोरेन का एक खस्सी दो युवकों ने चुराकर स्कुटी में लेकर भाग रहा था लेकिन पीछा करते हुए ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव निवासी मंकी बंकरा को पकड़कर पुलिस को सौप दिया है। जबकि उसके साथी मनीष राय भागने में सफल रहे। बोड़ाम थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे ने बताया कि सोमवार को भोर दोनों युवकों ने रंगलाल सोरेन के परिवार के सभी सदस्यों को घर के अंदर ताला लगाकर बंद कर दिया और घर में रखे हुए एक खस्सी को स्कुटी में लेकर भाग रहा था। रंगलाल के परिजनों ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोग ताला को तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों ने भी मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए हलुदबनी कैम्प के समीप एक युवक मंकी बंकरा को पकड़ लिया जबकि अन्य युवक मनीष राय भाग निकला। ग्रामीणों को पीछा करते देख स्कुटी से अनियंत्रित होकर गिरने से मंकी बंकरा घायल हो गये थे। जिसे ईलाज हेतु एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में खस्सी की भी मौत हो गई थी। पुलिस ने स्कुटी को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मंकी बंकरा एक शातिर चोर हैं और कई मामलों के अभियुक्त भी है। इसके पहले भी वह जेल जा चुका है। इस समंध में रंगलाल सोरेन के लिखित शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ बोड़ाम थाना कांड संख्या 37/ 20 पर मामला दर्ज कर लिया गया है।