प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति: दीपिका – पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने जताई संवेदना
गोड्डा।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजनीतिक एवं सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी के निधन से एक युग का अंत हो गया। विधायक श्रीमती दीपिका ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब_मुखर्जी का निधन देश और पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें।
अजातशत्रु थे मुखर्जी: पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत कुमार ने कहा है कि स्वर्गीय मुखर्जी कुशल राजनेता थे। भारतीय राजनीति में प्रणब दा जैसे अजातशत्रु विरले ही पैदा होते हैं। देश के वित्त मंत्री के रूप में एवं उसके बाद राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली की अमिट छाप छोड़ी।