*GODDA NEWS:मछली व्यवसायी हत्याकांड में तीन गिरफ्तार*

मछली व्यवसायी हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
– जिला पार्षद के पति ने साजिश कर कराई थी हत्या

गोड्डा।

महागामा थाना क्षेत्र के नयानगर में घटित मछली व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने महज चार दिन के अंतराल पर कर दिया है। इस सिलसिले में जिला परिषद सदस्य के पति जावेद अख्तर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मछली के कारोबार में वर्चस्व के सवाल पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस का दावा है कि जिला पार्षद का पति इस कांड का मुख्य सूत्रधार है।
उसने ही मछली कारोबारी जमालुद्दीन की हत्या की सुपारी दी थी। 27 अगस्त की रात्रि नया नगर गांव स्थित अपने घर के बगल में स्थित एक झोपड़ी में सोए मछली कारोबारी जमालुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे तीन गोली मारी गई थी। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि मृतक जमालुद्दीन मछुआरा समिति का सदस्य था। नया नगर पंचायत अंतर्गत तालाबों को मछली पालन के लिए जमालुद्दीन को ही आवंटित किया जाता था। जिला पार्षद के पति एवं नया नगर निवासी जावेद अख्तर को यह बात नागवार गुजर रही थी। वह भी पंचायत के तालाबों में मछली पालन के क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी चाहता था। लेकिन मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य होने के कारण मृतक जमालुद्दीन को ही पोखर आवंटित होता था। इससे खार खाए जावेद अख्तर ने जमालुद्दीन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पुलिस अधीक्षक श्री रमेश ने बताया कि जमालुद्दीन की हत्या के लिए जावेद अख्तर ने एक लाख की सुपारी दी थी। हत्या करने का ठेका नया नगर के जुबेर आलम, शीतल गांव के जहांगीर, दोनों महागामा प्रखंड तथा बसंतराय प्रखंड के कोरियाना गांव निवासी शाहनवाज को मिला था। इन तीनों ने मिलकर जमालुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कांड के सूत्रधार जावेद अख्तर समेत हत्याकांड को अंजाम देने वाले जुबेर आलम एवं जहांगीर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस टीम में शामिल सदस्य:
इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम में महागामा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार झा, महागामा के थाना प्रभारी फागु होरो, हनवारा के थाना प्रभारी विनोद कुमार, महागामा थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक संतोष यादव, राजू लाल स्वांगी एवं अजीत कुमार , महागामा थाना के एएसआई शंकर प्रसाद यादव तथा एसपी कार्यालय के तकनीकी सेल के आरक्षी निशांत कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?