*Pakur News:विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा*

विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा

पाकुड़,।जिले के महेशपुर पुलिस ने शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात में विस्फोटकों से लदा एक वाहन जप्त किया है।हालाँकि वाहन जे एच 10जे/5651 का चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला।यह जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी।उन्होंने बताया कि पाकुड़िया की ओर से आ रहे उक्त वाहन को महेशपुर पुलिस ने रूकने का इशारा किया।लेकिन चालक तेजी से भाग निकला और कुछ दूर जाकर वाहन छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला।जप्त वाहन में कई बोरों में भरे 901हाई पावर नियोजेल इमल्शन एक्सप्लोसिव जिलेटिन कुल 5,600 पीस मिले।एसपी श्री मंडल ने बताया कि हम पता कर रहे हैं कि जप्त विस्फोटक पत्थर खदानों को आपूर्ति के लिए ले जाया जा रहा था या फिर किसी नक्सली संगठन अथवा असामाजिक तत्वों तक पहुँचाने के लिए।उल्लेखनीय है कि जिले में सैकड़ों वैध व अवैध पत्थर खदान संचालित किए जा रहे हैं।जिसमें ऐसे विस्फोटकों का उपयोग आम है।क्योंकि सरकारी स्तर पर आपूर्ति किए जाने वाले विस्फोटकों की तुलना में ये काफी शक्तिशाली होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?