*Godda News: कोरोना संक्रमण के बचाव एवं जिले मे विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन अंतर्राज्यीय , सीमा पर बने चेकपोस्ट पर रहें 24*7 धंटे तैनात :- पुलिस अधीक्षक
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं जिले मे विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन अंतर्राज्यीय , सीमा पर बने चेकपोस्ट पर रहें 24*7 धंटे तैनात :- पुलिस अधीक्षक
गोड्डा। पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बोआरीजोर प्रभाग इंस्पेक्टर ऑफिस का निरक्षण किया एवं निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र के थानों का निरीक्षण कर रिकॉर्ड संधारण बुक की विवरणी,केस की समीक्षा,लंबित मामले का जल्द निष्पादन,गंभीर मामलों में त्वरित कार्यवाही, दागी वारंटियों, संदिग्ध, फिरारियों की सूची बना कर गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें। सभी पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ तालमेल बिठा कर विधि व्यवस्था ड्यूटी एवं क्राइम कंट्रोल करने हेतु 24×7 अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
श्री रमेश ने कोरोना वायरस संबंधित जानकारियां पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को दिया। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने हेतु पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किए जाए।उन्होंने बताया कि अधिकांश संख्या में लोग जागरूक भी हुए हैं और भी जागरूक होने की जरुरत है ,प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग बाहर में हाट बाजार में सामानों अथवा अन्य बस्तुओं की खरीदारी करेंगे ताकि कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से जिले की जनता को बचाया जा सके।
मौके पर पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।