बासुकीनाथधाम आम श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा बासुकीनाथ मंदिर
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
दुमका जिला अंतर्गत बाबा बासुकिनाथ मंदिर खुला सुबह 6 बजे से 10 बजे तक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शर्तों के अनुसार, श्रद्धालुओं का झारखंडी होना अनिवार्य है। सुबह कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देश के तहत भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन और मास्क का भी ध्यान रखा गया। मंदिर के खुलने के संबंध में अधिकतर लोगों को जानकारी न होने से कम संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। हर घंटे 40 श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में प्रवेश कराया गया। ऑनलाइन पास की व्यवस्था दो से तीन दिनों में शुरू हो पाएगी। फिलहाल, आधार कार्ड के जरिए एंट्री दी गई।