राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में किया गया पौधरोपण
पथरगामा।
प्रखंड स्थित राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, परसपानी को हरा भरा बनाने की तैयारी की जा रही है। इस क्रम में गुरूवार को आम का पांच पौधरोपण किया गया । पौधारोपण डाक्टर उषा यादव , डाक्टर रमेशचंद्र सिंह, डॉक्टर जगदीश सिंह, डॉक्टर सुबोध सिंह, डॉक्टर उमा नंदकिशोर, डॉक्टर मनोज कुमार साह, पर्यावरणविद विमल कुमार विनोद ने संयुक्त रूप से वन महोत्सव के अवसर पर किया । इस अवसर पर डाक्टर उषा यादव,सुबोध कुमार सिंह और डॉक्टर उमा नंद किशोर ने बताया कि वृक्ष से वायुमंडल साफ रहता है । प्रदूषण नियंत्रित रहता है। हरियाली से सारा वातावरण शुद्ध रहेगा। पौधारोपण के समय डॉक्टर रमेशचंद्र सिंह ने बताया कि बचपन से ही उन्हें पेड़ लगाना और लगाये गये पेड़ की प्रतिदिन देखभाल करने की अभिरुचि है ।बताया कि जब तक पेड़ पौधे को अपने हाथों से पानी नहीं देते तब तक चाय नहीं पीते हैं। इस मौके पर विनय कुमार मिश्र, अमित कुमार यादव, सुमन मंडल, क्रान्ति ठाकुर, छात्र गौतम कुमार आदि मौजूद थे ।