पुलिस पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार
नितेश रंजन की रिपोर्ट
पथरगामा।
गैर के साथ विवाहित स्त्री को बहला फुसलाकर अवैध रूप से अपने साथ रखना एवं मामले की शिकायत होने पर पुलिस पदाधिकारी से दुर्व्यवहार करना इम्तियाजुल हक को महंगा पड़ा। स्थानीय पुलिस से दुर्व्यवहार करने एवं सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जिला मुख्यालय के आसनबनी मोहल्ला निवासी इम्तियाज उल हक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बावत पथरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 148/20, धारा 323, 324, 332, 341, 353, 504, 506 में इम्तयाजुल हक के अलावा चांदनी देवी और चांदनी देवी की मां सोनी देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गईं है। घटना बुधवार की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता चांदनी देवी की शादी इसी थाना क्षेत्र के बरमसिया में हुई है। लेकिन वह पति के साथ नहीं रहकर आरोपी इम्तयाजुल हक के साथ रहती हैं। विवाहिता के पति ने पुलिस अधीक्षक, गोड्डा को आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी। जांच के लिए बुधवार को उक्त आरोपियो को पथरगामा थाना बुलाया गया था। जांच के क्रम में आरोपी इम्तियाजुल हक थाना के पुलिस पदाधिकारी से उलझ गए। काम मे बाधा डाला और पुलिस पदाधिकारी से दुर्व्यवहार किया।