कोरोना महामारी के कारण होल्डिंग टैक्स लेने पर लगाएं रोक: दीपिका
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा।
स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा नगर पंचायत के निवासियों से तत्काल होल्डिंग टैक्स की वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक दीपिका ने लिखा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए फिलहाल होल्डिंग टैक्स नहीं लें। बताते चलें कि नगर पंचायत के द्वारा 27 अगस्त 2020 से होल्डिंग टैक्स जमा करने का आदेश दिया गया है। साथ ही होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर जुर्माने के साथ होल्डिंग टैक्स लेने का आदेश दिया गया हैं। इस आदेश के कारण स्थानीय नागरिकों में असंतोष है। विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा है कि क्षेत्र की जनता और व्यवसायी भाइयों ने उन्हें अवगत कराया कि कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत महागामा के द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में होल्डिंग टैक्स 27 अगस्त 2020 से 27 नवंबर 2020 तक होल्डिंग टेक्स्ट जमा करने का समय दिया गया है । नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर समय पर टैक्स भुगतान नहीं किया गया तो दंड शुल्क के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करना होगा। जबकि कोविड-19 से प्रभावित आमजनता को राहत देने हेतु विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका यह दायित्व बनता है कि जनता की समस्याओं का निदान करूं । वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण आमजन जहां एक ओर जीविकोपार्जन के प्रति चिंतित हैं, वहीं इस प्रकार नगर पंचायत का आदेश आम जनता के दिल को दहला देने वाला हैं। नगर पंचायत पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराते हुए विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था के सुचारू रूप से चलने तक होल्डिंग टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को रोकने से संबंधित कार्रवाई की जाए।