बुधवार को +2 उच्च विद्यालय, हनवारा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे विद्यालय परिसर में ब्लीचिंग पाउडर व कैमिकल दवाई का छिड़काव एवं सैनिटाइज किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक असलम आजाद ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइज की जा रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि हनवारा थाना के 6 पुलिसकर्मी विद्यालय में क्वारांटाइन में थे। पुलिसकर्मी एक अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद जांच कराने पर उस अपराधी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। अपराधी को जेल भेजने के पूर्व कोरोना जांच कराया गया था। जिसमे अपराधी का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी। तब से ही छापामारी दल के सभी पुलिसकर्मियों को +2 उच्च विद्यालय हनवारा में क्वारंटाइन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जांच करने के बाद दो पुलिस कर्मियों का भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर को सैनिटाइज के लिए अंचलाधिकारी, महागामा अरविंद देवाशीष टोप्पो से मांग की गई थी। अंचलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत महागामा के सफाई कर्मियो द्वारा पूरे विद्यालय परिसर को सैनिटाइज किया गया।