मुहर्रम पर नहीं निकालें अखाड़ा जुलूस, घरों में मनाएं त्यौहार
कामिल की रिपोर्ट
बसंतराय।
स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अरविंद कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर मुहर्रम त्योहार घरों में ही रह कर मनाएं। इस बार मुहर्रम में किसी भी हाल में जुलूस एवं ताजिया नहीं निकालें। कहा कि डीजे बजाने की भी अनुमति नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की। कहा, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट नहीं करें। भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि इस बार जिला प्रशासन की ओर से लाठी खेलने अथवा अन्य करतब दिखाने को लेकर लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है । अखाड़ा के द्वारा बगैर किसी सूचना के जुलूस निकाले जाने पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव, एसआई गिरधर गोपाल एवं रफीक आलम, पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, राजद प्रखंड अध्यक्ष एहतेशामुल हक, सीताराम खेतान, आलमगीर आलम, मौलवी नजीरुद्दीन, गौरी शंकर साह, बांके लुहारुका आदि मौजूद थे