विश्वविद्यालय दुमका के पीजी के छात्र सह स्वयंसेवक अभिषेक मुखर्जी ने वेस्ट मैट्रियल का प्रयोग कर सैनिटाइजर बनाया
रिपोर्ट: अजीत यादव
दुमका।
आज दिनांक 25/08/2020 दिन मंगलवार को सिदो कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के पीजी छात्र अभिषेक मुखर्जी एवं पीजी छात्र सह एनएसएस स्वयंसेवक जतिन कुमार के द्वारा एक हाथ से निर्मित फेस शिल्ड बनाया गया । इस कार्य के लिए सामाजिक कार्यकर्ता नीतू झा एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर मैरी मारग्रेट टुडे के मार्गदर्शन से दोनों एनएसएस स्वयंसेवक ने यह फेस शिल्ड तैयार किया।जो कि किफायती,उपयोगी और मजबूत है। बाजार मैं इसकी कीमत ₹100 है।एनएसएस स्वयंसेवक ने ₹30 के खर्चे में उन्होंने तैयार किया है। जतीन कुमार एनएसएस स्वयंसेवक ने कहा कि वह इसे बाजार में जल्द ही उपलब्ध कराएंगे . सिदो कानू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के पीजी के छात्र सह स्वयंसेवक अभिषेक मुखर्जी ने वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर सैनिटाइजर बनाया है।सर्वप्रथम दुमका डीसी राजेश्वरी बी एवं भेंट किया और डीसी ने एनएसएस स्वयंसेवक जतिन कुमार एवं अभिषेक मुखर्जी को प्रोत्साहित किया । कहा आप जैसे युवा समाज के लिए सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं।