धनबाद जिले की होमगार्ड बहाली में धांधली एवं घूसखोरी का आरोप लगाया
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
धनबाद जिले में वर्ष में हुए होमगार्ड बहाली में धांधली और घूसखोरी का खामियाजा चयनित होमगार्ड के जवानों को भुगतना पड़ रहा है।वर्ष 2017 में होमगार्ड के जवानों की बहाली हुई थी,जिसमे से कुल 735 जवान चयनित हुए थे।लेकिन आज तक इनलोगो की बुनियादी प्रशिक्षण नही हुई है, जिसके कारण आज तक ये अपना योगदान नही दे पा रहे हैं।अब इनलोगों के सामने भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या उत्पन होने लगी है।जिसे लेकर सोमवार को चयनित होमगार्ड जवानों के द्वारा गोल्फ ग्राउंड में एक बैठक आयोजित कर सरकार और जिला प्रशासन से जल्द बुनियादी प्रशिक्षण दे कर सेवा लेने की मांग की गई हैं। आपको बता दे कि धनबाद जिले में 2017 में तत्कालीन उपायुक्त ऐ के डोडे की अगुआई में बहाली हुई थी। और राज्य में भाजपा की रघुवर सरकार थी।जिसमे 735 होमगार्ड के जवान चुनकर आए थे।लेकिन कुछ दिन बाद ही धांधली और घूसखोरी की बात सामने आई थी,जिसका विरोध भी हुआ था और जांच करने की मांग भी की गई थी ,जिसे लेकर प्रशिक्षण से पहले रोक लगा दिया गया था ,जो अब तक जारी है।