हजारीबाग में कोरोना से चतरा जिले के एक व्यक्ति की मौत
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
जिले में शुक्रवार को कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। निजी जांच केंद्र ट्रूनेट और मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में स्थापित टेस्टिंग लैब में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस रिपोर्ट के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1277 हो गई है। वहीं इलाज दौरान शुक्रवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चतरा जिले के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक हजारीबाग में कुल 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। जिनमें से 12 लोग हजारीबाग जिले जबकि अन्य लोग अलग जिले के थे , जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। अब तक जिले में कुल 21,125 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 16,512 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जबकि 975 लोग संक्रमित होने के बाद अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। फिलहाल वर्तमान में जिले में एक्टिव कुल 292 मामले हैं। वहीं शहर में कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 445 हो गई है। जिले में 746 लोगों के जांच रिपोर्ट लंबित हैं। जिले के सरकारी क्वारेंटाइन मे 161 लोग भर्ती हैं जबकि होम क्वारेंटाइन मे 11,537 लोग हैं।