लेमन ग्रास की खेती से एसएसजी की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
गोड्डा।
लेमन ग्रास की खेती से आत्मनिर्भर बनेंगी स्वयं सहायता समूह की दीदियां। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जिले में लेमन ग्रास की पैदावार में वृद्धि एवं जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह के दीदियों को रोजगार के क्षेत्र मे जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु जेएसएलपीएस के अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में जेएसएलपीएस की स्वयं सहायता समूह की दीदियों को लेमन ग्रास की खेती के माध्यम से पैदावार में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिनके लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराए जाएंगे। उपायुक्त श्री यादव के द्वारा संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आवश्यकता अनुरूप विभिन्न स्वयं सहायता समूह को ऋण उपलब्ध कराए जाएं ताकि वे लेमन ग्रास की खेती कर अपने को आपनिर्भर बना सके । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि लेमन ग्रास की जो फसल हमारे यहां हो रही है, एक उत्तम खेती है। हमारे जिला से वन नेशन वन प्रोडक्ट के रूप में इसका ऑयल का चयन किया गया है। इसे भारत सरकार को भेजा गया है। कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग के माध्यम से इसको भेजा गया है। जिसके लिए अब हमारे जिले के साढे़ तीन सौ एकड़ में डीएमएफटी के माध्यम से लेमन ग्रास की खेती की प्रॉपर डिस्टलेशन प्लानिंग पर जोर दिया गया। डिस्टलेशन प्लांट किस प्रकार से स्थापित करें कि इसमें कुछ जिले के इंटरप्रेन्योर भी सामने आए, जिससे कि रोजगार स्थापित हो सके। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से प्रगतिशील कृषक को जोड़ें ताकि वह इंटरप्रेन्योर बन सके। डिस्टलेशन प्लांट लग सके इसका निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त के द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से इसको एक्सटेंशन करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अंजलि यादव, जेएसएलपीएस डीपीएम सुशील दास, डीएमएफटी के मैनेजर अभिषेक कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।