प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भूपनाथ महतो ने डीलरों के साथ बैठक कर दिये कई दिशा निर्देश
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भूपनाथ महतो ने 26 पंचायतों के 132 जनवितरण प्रणाली एवं महिला मंडल दुकानदारों के साथ प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एफसीआई गोदाम के समीप बैठक कर कई दिशा – निर्देश दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एमओ श्री महतो ने कहा कि 30 अगस्त तक सभी कार्डधारकों का आधार नंबर सीडिंग करना है। साथ ही डबल आधार , डुप्लीकेट आधार , मृत लाभुक , विवाह कर चले गए या पलायन लाभुकों का नाम हटाना , एक माह का जुट का खाली बोरा एफसीआई गोदाम में जमा करना , जुलाई से सितंबर माह तक के लिए चीनी पाने वाले कार्डधारकों को चीनी उपलब्ध कराने के लिए राशि आरटीएएस करना , अनाज वितरण के पश्चात तुरंत बायोमेट्रिक मशीन से अपडेट करना तथा दुकान नियमित संचालित करना सहित कई बिंदुओं को विस्तार से बताते हुए सही तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में डीलर संघ जिला उपाध्यक्ष अशोक राम चंद्रवंशी , प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव , सचिव नीरज सिंह , कोषाध्यक्ष मो वहाब , मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश केशरी , बीरेंद्र पाण्डेय , छात्रधारी यादव , नौशाद खान , रामाधीन सिंह , जावेद खान , रामलखन केशरी , शिवनंदन केशरी , गणेश केशरी , सीताराम यादव , देवलाल साव , ब्रजेश सिंह , राजेश सिंह , सियाराम सिंह , जनार्दन सिंह , दीपक केशरी सहित कई डीलर उपस्थित थे।