लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराएं – नगर परिषद की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिया निर्देश
गोड्डा।
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में गोड्डा नगर परिषद में कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गोड्डा राजीव मिश्रा को निदेश दिए गए कि जिले में पेंडिंग पड़े कार्यो को यथाशीघ्र संपन्न कराए जाएं । गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवास निर्माण के अंतर्गत 191 लाभुकों का चयन किया गया है। चयनित लाभुकों के लिए आवासीय कांप्लेक्स निर्माण हेतु दो एकड़ जमीन चिन्हित है । उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जमीन हस्तांतरण की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री मिश्रा ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 में निर्धारित लक्ष्य 2047 आवास में से 2047 लाभुकों का इकरारनामा कराते हुए कुल 1096 लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराई गई है तथा कुल 1066 लाभुकों के आवास जियो टैगिंग हुआ है। शेष आवास निर्माण कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त द्वारा नगर प्रबंधक को ससमय लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिए गए।
उपायुक्त श्री यादव ने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के बीचोबीच पाइप लगाने के दौरान हुए गड्ढों को समतलीकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए तथा संवेदकों को डीपीआर के अनुरूप सभी कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कार्य कराने के दौरान सुरक्षा मानकों का प्रयोग करेंगे। उपायुक्त द्वारा सभी वार्डों के मुख्य पथों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। शहरी जलापूर्ति योजनाओं में कार्यरत अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने कार्यों की रुपरेखा के बारे में जानकारी प्रदान करें।मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद राजीव मिश्रा एवं अन्य उपस्थित थे।