*GODDA NEWS:भाईचारे के साथ मनाएं मुहर्रम त्योहार: एसडीपीओ*

भाईचारे के साथ मनाएं मुहर्रम त्योहार: एसडीपीओ

विजय कुमार की रिपोर्ट

मेहरमा।

मुस्लिमों का पर्व मुहर्रम के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेहरमा प्रखंड के सुड़नी गांव में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें महागामा एसडीओ हरिवंश पंडित ने उपस्थित लोगों से कहा कि भाईचारे के बीच सभी धर्मो के लोग मिल जुलकर त्योहार मनाएंगे। कही कोई बात की समस्या हो तो आपस में बैठकर भाईचारे के साथ निपटारा करेंगे।
महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने ताजियादारों से ताजिया को लेकर जानकारी ली। उन्होंने एक साथ मिलकर इस त्योहार को मनाए जाने पर जोर दिया।
एसडीपीओ डॉक्टर चौधरी ने कहा कि ताजियादारों को कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखना होगा। मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इस पर बैठक में लोगों ने कई सुझाव दिए।
मौके पर मेहरमा अंचलाधिकारी खगेन महतो ने कहा कि किसी को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों सहित शराब आदि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस आपके उम्मीदों पर खरा उतरेगी। इस मौके पर दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का सहमति जताई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?