गोलकाटा में विधायक ने लगवाया 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा: जुगसलाई विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने गुरूवार को ग्रामीणों की मांग पर कमलपुर थाना क्षेत्र के गोलकाटा गांव में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गांव में भेजवाया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और गांव के उपभोक्ताओं में खुशी की लहर है। ग्राम प्रधान मुचिराम कुंभकार ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर वज्रपात से जल गया था। जिसके कारण स्वतंत्रता दिवस एवं मनसा पूजा का त्योहार भी ग्रामीणों के लिए फीका पड़ गया था। दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में विधायक को आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिसके बाद विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभाग की गाड़ी से ही ट्रांसफॉर्मर गांव में भेजवाया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इसमें किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं हुआ। इस संबंध में विधायक के सहयोगी सह झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं को बिना खर्च के ही ट्रांसफॉर्मर बदलने का दायित्व बनता है इसके लिए गांव में किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क या चंदा करने की कोई जरूरत नहीं है।