दशकों से उपेक्षा का शिकार बने जर्जर कटारी रोड का श्रमदान से निर्माण में जुटे ग्रामीण
रिपोर्ट: राजा कुमार
शेखपुरा।
सरकार और जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का दशकों से दंश झेल रहे बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटारी गांव के जर्जर और बदहाल सड़क का कायाकल्प करने का बीड़ा थक हार कर ग्रामीणों ने उठाया। इस जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार ग्रामीणों ने श्रमदान से शुरू किया है। जो कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा और ग्रामीणों के सराहनीय पहल को दर्शाता है। यह सड़क इतना जर्जर अवस्था मे है कि इस सड़क पर यात्रा करना काफी जोखिम भरी बात है। अब तक कई लोग यात्रा करने के दौरान वाहनों से गिरकर घायल भी हो चुके है। हाल में ही घटित एक घटना में घायल कुछ लोंगो का इलाज वर्तमान में पीएमसीएच में चल रहा है ।अधिकतर सड़क दुर्घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि सड़क की मरम्मती की जाय और फिर ग्रामीण ने आपसी सहयोग से श्रमदान कर एक लाख की लागत से सड़क की मरम्मती का कार्य भी शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र के लिए नेताओ की सम्बेदना मर चुकी है गुजरा हुआ लोक सभा चुनाव में यहां के ग्रामीण वोट का बहिष्कार भी किया था ।लेकिन प्रशासन और नेता के काफी भरोसा दिलाये जाने के बाद वोटिंग शुरू की गई थी ग्रामीण बताते है कि कई बार क्षेत्रीय विधायक और सांसद को भी सड़क की स्थिति से अबगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक किसी ने सुधि नही ली है 20 वर्षो से यहाँ के ग्रामीण ऐसी समस्या को झेल रहे है। आखिरकार ग्रामीणों ने निर्णय लिया और श्रमदान कर सड़क का मरम्मति शुरू कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किये जाने की बात भी कही है वही कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि इस गांव में नली गली योजना में भी भारी लूट की गई है। जिसके बजह से ग्रामीण आज नरक की जिंदगी जीने को विवश है । इस पथ से प्रतिदिन छोटी बड़ी गाड़ियां गुजरती है ।जिसमे प्रतिदिन कई गाड़िया हादसे की शिकार भी हो जाती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार से इसे जल्द से जल्द ठीक करने का गुहार लगाया है। वही ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर इसे जल्द ठीक नही कराया गया तो इसको लेकर हम सभी ग्रामीण आंदोलन करने पर बाध्य होगे। कटारी गांव के युवा मंडल के समस्त ग्रामीण जनता समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से इस कार्य में मुख्य भूमिका अभय शंकर उर्फ कारू सिंह उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ मंटू , किशोर सिंह, मनीष कुमार ,दिलीप कुमार ,अमित कुमार, नयन कुमार ,भवेश कुमार ,नीरव कुमार ,मुकुल कुमार ,सोनू कुमार ,रामप्रवेश सिंह बढचकर निभा रहे है।