दुमका जिला अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी गाँव में एक गरीब असहाय व्यक्ति का घर गिर जाने से परिवार वालों को बरसात के मौसम में सिर ढँकने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र राउत एक असहाय व्यक्ति है जो किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इस बीच प्रकृति के प्रकोप से उसका एकमात्र कच्चा मकान बारिश में ध्वस्त हो गया और इस परिवार का आशियाना छिन गया। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बताते चलें कि नरेंद्र राउत कुछ वर्ष पूर्व पारा शिक्षक से रिटायर हुए हैं। पारा शिक्षक में रहते उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए एक मकान भी नहीं बना सके, एक पुष्तैनी कच्चा मकान था जो आज बारिश मे गिर गया। शारीरिक रूप से कमजोर पारा शिक्षक नरेंद्र राउत का घर गिर गया और वह बेघर हो गया। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, मोके पर माननीय कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख भैया के निर्देश पर सिंहनी गांव निवासी नरेन्द्र राउत सेवानिवृत्त पारा शिक्षक के क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लेने अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू जी के साथ गये बादल भैया के निर्देश पर पिङित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये बादलभैया ने पिङित परिवार को हरसंभव मदद करने की बात कही वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराया एंव सरकारी प्रावधान अनुरूप हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।