प्रशिक्षु दारोगा एवं चौकीदार के कोरोना संक्रमित होने पर हनवारा थाना को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ – कोरोना संक्रमित दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने में थे दोनों शामिल
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
स्थानीय थाना के एक प्रशिक्षु दारोगा एवं एक चौकीदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों कोरोना संक्रमित दुष्कर्मी की गिरफ्तारी के दौरान शामिल थे। बुधवार को दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि रेफरल अस्पताल महागामा से ट्रूनेट जांच के दौरान हुई है। दोनों कोरोना संक्रमित मरीज को बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 अस्पताल सिकटिया ले जाया गया। दोनों कोरोना संक्रमित बीते शुक्रवार से ही हाई स्कूल हनवारा में क्वारंटाइन थे। एक दिन पूर्व मंगलवार को उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। अब जिला प्रशासन द्वारा हनवारा थाना परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। हनवारा थाना परिसर को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को हनवारा थाना कांड संख्या 47/20 के बालात्कार के आरोपित 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने के दौरान उसका कोरोना जांच कराया गया था। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आरोपित युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मी हाई स्कूल हनवारा में क्वारंटाइन हो गये थे।
इस बीच हनवारा में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए ठाकुरगंगटी के जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार के सौजन्य से सोडियम हाइपोक्लोराइट दवाई का छिड़काव कराया गया। मनमीत पोद्दार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिप सदस्य निरंजन पोद्दार के द्धारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हनवारा के केशरी यादव, डॉ लखन साह आदि के पहल पर हनवारा में छिड़काव किया जा रहा है।
हनवारा में सार्वजनिक स्थल,चौक चौराहा से लेकर बैंक, गली, मुहल्ले आदि जगहों पर सोडियम हाइपोकलोराइट दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है। जिससे लोगों को कोराना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके।