बहन की हत्या के आरोप में दर्ज कराई प्राथमिकी – पति एवं ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप – निर्माणाधीन मकान के छड़ में लगे फंदे से लटकी मिली थी सुशीला की लाश – पति ने कहा, पत्नी ने की आत्महत्या
रिपोर्ट:विजय कुमार
मेहरमा ।
मेहरमा थाना क्षेत्र के खंधार गांव में मंगलवार की रात एक महिला का शव बरामद किया गया। सुशीला देवी की लाश अपने ससुराल के निर्माणाधीन मकान के पिलर के छड़ से साड़ी के फंदा से लटकी हुई पाई गई थी। मृतका के पति एवं ससुराल वालों का कहना है कि उसने आत्महत्या कर ली। वहीं सुशीला के भाई का आरोप है कि पति एवं ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पिलर के छड़ से लटका दिया। मृतका के भाई के बयान पर स्थानीय मेहरमा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना मंगलवार की देर रात की है। घटना का पता उस वक्त चला, जब मृतका की बड़ी पुत्री रवीना कुमारी की नींद रात में खुली। उसकी मां बेड से गायब थी। रवीना ने इस बात की जानकारी अपने पिता खुबलाल पंडित को दी। जिसके बाद उन्होंने घर के आसपास खोजबीन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि अपने ही घर के किनारे एक पिलर में लगे छड़ के फंदा से सुशीला लटकी अवस्था में मिली। आनन-फानन में उसे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी रात में सुशीला के मायके वालों को दी गई। मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंची। सूचना पाकर मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया। इधर पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि जिस स्थान पर शव लटकने की बात मृतका महिला के पति ने बताया है, उस स्थान पर किसी भी स्थिति में फांसी लगाने का जुगाड़ नहीं है। प्रथम दृश्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। इधर मृतका के भाई प्रेमलाल पंडित ने बताया कि उसकी बहन की हत्या बहनोई खूबलाल पंडित , बहन की सास एवं जनार्दन पंडित ने मिलकर कर दी है। ससुराल वालों ने पूर्व में भी धमकी दिया था। पति एवं ससुराल वाले अपने बचाव के लिए आत्महत्या की बात कह रहे हैं। मृतका सुशीला देवी (32) का मायके ललमटिया थाना क्षेत्र के बागजोरी गांव बताया जा रहा है। महिला की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी। तीन बच्चा है ।सबसे बड़ी पुत्री का नाम रवीना कुमारी (12), शिवम कुमार (9) एवं हरिओम कुमार (6) है। महिला की मौत से गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा।