सरकार ने पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया कोयला खदान : सुबोधकांत
रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय
हजारीबाग।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय सोमवार को हजारीबाग परिसदन पहुंचे । उन्होंने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे जिले में 23 कोयला खदान खोलने का निर्णय लिया है। यह सभी खदान कोमर्सियल कोल माइनिंग के लिए पूंजीपतियों को दी जाएगी। ऐसे में बड़कागांव में हुए आंदोलन के बाद बनी कमेटी की जिम्मेवारी है कि ग्रामीणों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराए , उन्हें रोजगार मिले , उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो , उनका पुनर्वास ठीक तरीके से हो। सहाय ने कहा कि 16 एकड़ जमीन 4 खदानों को चालू करने के लिए लेना है। पेटी कॉन्ट्रेक्टर के तौर पर त्रिवेणी कम्पनी यहां काम कर रही है जो लोगों को राहत न पहुंचा कर उनका दोहन करने का कार्य कर रही है। कहा कि आम लोगों के समाधान के लिए बनी उच्चस्तरीय कमिटी को आगामी 22 तारीख टीम रिपोर्ट सौंपनी है। कहा कि ऐसी कमिटी को भंग कर देनी चाहिए। वहीं बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव उनकी पत्नी व बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। तत्काल इन सभी मुकदमों को सरकार वापस ले। प्रेसवार्ता में बरही विधायक अकेला यादव , कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह , विजय यादव , डॉ जमाल , ओमप्रकाश गोप , ओम झा , शशि मोहन सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।