आज भाजपा ज़िला कार्यालय दुमका में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में झारखंड की पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी एवं जिलाध्यक्ष निवास मंडल संयुक्त प्रेस वार्ता में दिनांक 16 अगस्त 2020 को विधान सभा परिसर में श्रद्धेय अटल बिहारी विजपेयी जी का पुण्यतिथि आयोजित नही करने देने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि -“झारखंड सरकार का या भेदभावपूर्ण रवैया ही बताने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा और इनकी जैसी पार्टियों में क्या फर्क है। जो भाजपा अलग दल से ताल्लुक रखने के बावजूद शिबू सोरेन को राज्यसभा भेजने का काम करती है, उनको सम्मान देती है। बाबूलाल जी द्वारा आदरणीय शिबू सोरेन का नाम अनुशंसित करने के बाद अटल को भी शिबू सोरेन के नाम पर तनिक भी आपत्ति नहीं होना, भाजपा के नेताओं व अटल जी के हृदय की विशालता और राजनीतिक संस्कार बताने के लिए काफी है। परंतु आज जेएमएम क्या कर रही है यह देखने की चीज है।