बच्चों का स्कूल फीस चुकाने में लाचार अभिभावकों की लायंस क्लब ने ली सुधि – केंद्रीय विद्यालय के 10 छात्रों की 30 हजार रुपए फीस क्लब ने जमा कराया
गोड्डा।
सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाने वाले लायंस क्लब ने गरीब छात्रों की सुधि लेते हुए एक मिसाल पेश की। कोरोना महामारी के कारण स्कूल की फीस देने में लाचार 10 अभिभावकों का बोझ लायंस क्लब ने सोमवार को हल्का किया। 17 अगस्त को लायंस क्लब गोड्डा के सदस्यों द्वारा केंद्रीय विद्यालय परिसर में छात्रों के अभिवावक को स्कूल फीस का रसीद केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के समक्ष सौंपा। कोरोना के दुष्प्रभाव (लॉक डाउन ) से ग्रसित अभिभावक, जो अपने बच्चों की फीस भरने में अक्षम हैं, ऐसे बच्चों के लिये लायंस क्लब गोड्डा ने आगे आकर उनका फीस चालान विद्यालय से लेकर यूनियन बैंक में जमा करवाया। मौके पर लायंस क्लब की ओर से क्लब की रीजनल चेयरपर्सन लायन डॉ प्रभा रानी प्रसाद, लायन अनुप गाडिया, लायन राजीव सिंह, लायन ज्ञान किशोर झा, लायन अंकेश कुमार एवं लायन भानुशंकर चौधरी उपस्थित थे। क्लब की रीजनल चेयर पर्सन डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने बताया कि 10 बच्चों का 30 हजार रुपए फीस क्लब की ओर से जमा किया गया।