तीन दिन बाद भीकोरोना पॉजिटिव दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों की अब तक नहीं हुई कोरोना जांच – हनवारा थाना को किया गया सैनिटाइज
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों का अभी तक कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिया गया है। और न दुष्कर्मी के परिवार वाले और न पीड़िता का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस तरह की लापरवाही के कारण पुलिस कर्मियों के साथ ही हनवारा के ग्रामीणों के बीच असंतोष गहराता जा रहा है।
बीते गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया दुष्कर्मी की दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना जांच गई थी। जांच के दौरान दुष्कर्म का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमित के संपर्क में आने वाले हनवारा थाना के पुलिस कर्मियों का अब तक स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा जांच नही किया गया है। हालांकि दुष्कर्मी को गिरफ्तार करने वाले स्वत: हो गए हैं। इसी बीच सोमवार को थाना परिसर को फोगिंग व सैनिटाइज किया गया है। सफाई कर्मियों द्वारा पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया । बताते चलें कि बीते 14 अगस्त को बालात्कार का आरोपी 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने के क्रम में उसका कोरोना जांच कराया गया था। जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद से हनवारा थाना परिसर में खलबली मची हुई थी। संक्रमित के संपर्क में आने वाले पुलिस कर्मियों को हनवारा हाई स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है। लेकिन अब तक स्वास्थ विभाग के द्वारा सम्पर्क में आने वाले का सैंपल नही लेने से कर्मियों की बेचैनी धीरे धीरे बढती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर टीका टिप्पणी का दौर जारी है।