पार्षद स्वपन महतो के पहल पर जिला टॉपर राजेश हांसदा को मिला 50 हजार का चेक
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
बोड़ाम के पगदा गांव में चेक सौपतें पार्षद स्वपन कुमार महतो व अन्य। पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के पगदा गांव निवासी और इस वर्ष जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनकर गौरव हाशिल करने वाले छात्र राजेश हांसदा के आगे की पढ़ाई के लिए बोड़ाम जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो के पहल पर रविवार को कॉलेज में दाखिला लेने और किताब खरीदने के लिए जमशेदपुर के समाजसेवी श्रवण कुमार दास ने 50 हजार रुपये का चेक छात्र राजेश हांसदा के हाथों में सौपा हैं। समाजसेवी ने राजेश को आगे की पढ़ाई के लिए भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। पार्षद स्वपन महतो ने बताया कि राजेश हांसदा रांची सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लेकर इंटर की पढ़ाई पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि राजेश एक गरीब परिवार से आते हैं और घर का माली हालत भी ठीक नहीं है कि परिजन उसे बाहर में रखकर पढ़ा सकें। समाजसेवी श्रवण कुमार दास को राजेश के पढ़ाई के बारे में बताने पर मदद करने को आगे आये और चेक सौपतें हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।