पोड़ैयाहाट प्रखंड के बीजेपी कार्यालय में भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई l सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क का उपयोग करते हुए स्वर्गीय वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l इस कार्यक्रम में भाजपा नेता बिमंत कुमार साह ने कहा कि l भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक महान राजनेता होने के साथ-साथ एक महान लेखक भी थेl उन्हें कविताएं लिखने का शौक भी थाl अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं इतनी प्रभावी हुआ करती थी ,कि वाजपेयी ने कई बार अपने कविताओं से ही अपने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया थाl वाजपेयी की कविताएं युवाओं के लिए एक ऐसी प्रेरणा स्रोत है, जो उन्हें शौर्य और पराक्रम से भर देती है l श्री साह ने कहा कि अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे lजिन्होंने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के 5 साल बिना किसी समस्या के पूरे किए l महात्मा रामचंद्र वीर द्वारा रचित अमर कृति ” विजय पताका” पढ़कर अटल जी के जीवन दिशा ही बदल गई lस्वर्गीय वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए ,उन्होंने कहा कि अटल जी की बीए की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज वर्तमान में( लक्ष्मीबाई कॉलेज) में हुई l छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने और तभी से राष्ट्रीय स्तर की वाद- विवाद प्रतियोगिता में भाग लेते रहेl 2015 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था l पुष्प सम्मानित कार्यक्रम में विनोद भगत, संतोष भगत, डब्लू भगत, राजीव भगत ,छेदी कुमार आदि मौजूद थेl