स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सिविल सर्जन समेत कई कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हमारे डॉक्टर, चिकित्साकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों तथा पुलिस बल के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। इन लोगों की दिन-रात की मेहनत और निःस्वार्थ सेवा के कारण ही हम इस त्रासदी के कुप्रभाव को कम करने में काफी हद तक सफल हुए हैं।राज्यपाल द्वारा कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया जिसमे सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, डॉक्टर मृणाल रंजन श्रीवास्तव डीएमसीएच दुमका, रूबी कुमारी स्टाफ नर्स डीएमसीएच दुमका, सुनीता सोरेन स्टाफ नर्स डीएमसीएच दुमका, कुंवर मुर्मू टीवी सेंटर दुमका, पप्पू कुमार चौरसिया डीएमसीएच दुमका, गोविंद हरी सफाई मित्र नगर परिषद दुमका, सन्नी मेहतर सफाई मित्र नगर परिषद दुमका, विनोद दास सफाई मित्र नगर पंचायत बासुकीनाथ , राजेश मेहता सफाई मित्र नगर पंचायत बासुकीनाथ कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे लोगों को भी सम्मानित किया गया जिसमें सुभाष यादव सरैयाहाट, विकास यादव सरैयाहाट थे।