*Pakur News:बज्रपात से दो की मौत,चार घायल*

बज्रपात से दो की मौत,चार घायल
पाकुड़,14अगस्त पाकुड़िया थाना क्षेत्र के जलघट्टा गांव में शुक्रवार को बरसात के दौरान हुए बज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को पाकुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।डाॅक्टर गंगा शंकर साह ने बताया कि बज्रपात से पलटन टुडू(50) एवं शुशीला हेम्ब्रम(35) दोनों जलघट्टा निवासी की मृत्यु हो गई है। वहीं नचिया मुर्मू( 37) , धनबीटी मरांडी(38) , पानसुरी हेम्ब्रम( 36) और बबिता टुडू(34)गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर बाद ये सभी धान की खेतों में निकौनी(खर पतवार की सफाई) कर रहे थे। इसी दौरान बरसात शुरू हो गई और देखते ही देखते भयंकर बज्रपात हुई।ये लोग उसकी चपेट में आ गए।जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि ये चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा हेतु बाहर भेजने में भरसक मदद की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।उधर पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि दुखद घटना है । घटना में मृतकों के परिजनों सहित घायलों को सरकारी नियमानुसार आपदा प्रबंधन के तहत उचित मुआवजा राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?