जिले में सड़कों की स्थिति जानलेवा होती जा रही है। एनएच की स्थिति भी काफी दुर्दशा ग्रस्त होती जा रही है। जिले में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले जन प्रतिनिधि सड़कों की बदहाली पर सिर्फ दोषारोपण करने में लगे हैं। गोड्डा- पीरपैंती रोड एनएच 133 के अंतर्गत है। इस सड़क की स्थिति जानलेवा होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढों की भरमार है। जिला मुख्यालय में भी एनएच की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। एनएच पर गाड़ियां फर्राटे से नहीं बल्कि हिचकोले खाते हुए चलती है। वाहन चालकों को बहुत सावधानी से गाड़ी चलाना पड़ रहा है। पथ निर्माण विभाग की सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए राज्य सरकार पर दोषारोपण करने वाले स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे केंद्र सरकार के अधीन एनएच की बदहाल स्थिति पर चुप्पी साधे हुए हैं। सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण जन असंतोष गहराता जा रहा है। एनएच में जगह-जगह उभरे गड्ढों से लोगों को निजात दिलाने के लिए करीब एक माह पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पराशर उर्फ बच्चू झा द्वारा पहल करते हुए गोड्डा कॉलेज से जिला मुख्यालय तक की सड़क में स्टोन डस्ट भरवाने का काम किया गया था। लेकिन बरसात के बाद अब सड़क की स्थिति पूर्ववत हो गई है। गोड्डा-बसंतराय पथ भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाती प्रतीत हो रही है। अंतरराज्य सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाली यह सड़क सिंगल रहने के कारण परेशानी का सबब बनी हुई है। इस सिंगल सड़क में भी जगह जगह गड्ढों की भरमार हो गई है। पथ निर्माण विभाग के अधीन इस महत्वपूर्ण सड़क के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण के प्रति विभाग एवं जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं।