बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बीडीओ ने किया पौधारोपण
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा प्रखंड अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत करीब 70 एकड़ भूमि में फलदार आम के पौधों का लगाने का अभियान जोर-शोर से चल रहा है। उक्त योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी, महागामा धीरज प्रकाश द्वारा कुशमहरा पंचायत में शुक्रवार को वृक्षारोपण किया गया। कुशमहरा पंचायत के मलियाचक गांव के मोहम्मद मुख्तार आलम और मोहम्मद वसीम अंसारी की जमीन पर महागामा बीडीओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विदित हो कि अगले 4 से 5 सालों में प्रत्येक बागवानी से जमीन के मालिकों को वार्षिक आमदनी 50,000 से ज्यादा मिलेगी और जरूरतमंद किसानों के आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी। इसके अलावा आम के बगीचे में पपीता, हरी सब्जियां भी लगाई जानी है, जिससे कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रकाश ने कहा कि वृक्षारोपण करने से हमारा पर्यावरण भी मजबूत होगा। साथ ही साथ आय में भी वृद्धि होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार वृक्षों को लगाने का अभियान काफी जोरों से चल रहा है। योजना के तहत शुक्रवार को कुशमहरा पंचायत में वृक्षारोपण किया गया। सभी रैयतो से वृक्षों का अच्छी तरह से देखभाल करने की अपील की गयी, ताकि हमारा पर्यावरण मजबूत हो। इस मौके पर कुश्महरा पंचायत के मुखिया मुन्ना रविदास,पंचायत सचिव संजय पंडित आदि मौजूद थे।