हजारीबाग में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव , संक्रमितों की संख्या पहुंची 1052
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
हजारीबाग जिले में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। जिला प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1052 पहुंच गई है। पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों में बरही का एक , बड़कागांव का एक , पदमा के तीन , शहर के पंडित जी रोड के एक व्यक्ति तथा शहर के और छह लोग जिनमें एक 15 वर्ष का बच्चा भी शामिल है। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार को 439 मरीजों का जांच किया गया था जिसमें हजारीबाग जिला के 12 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इधर मंगलवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 95 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया । जिनमें 68 लोग झारखंड के विभिन्न जिलों से आये तथा 20 लोग दूसरे राज्यों से तथा 2 लोग विदेश से आये हुए शामिल थे। स्क्रीनिंग के बाद 13 संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है , तथा 2 लोगों को फैसेलिटी क्वारेंटाइन भेजा गया , वहीं 80 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। मंगलवार को 28 लोग वार्ड क्वारेंटाइन से मुक्त भी कराए गए।