*Dhanbad news:रेलवे में फिर फर्ज़ीवाड़े का खेल चालो 5285 फ़र्ज़ी बहाली निकली*

*BREAKING NEWS*
रेलवे में फिर फर्ज़ीवाड़े का खेल चालो 5285 फ़र्ज़ी बहाली निकली
*धनबाद से :रवि गुप्ता की रिपोर्ट*
एक आउटसोर्सिंग एजेंसी ने रेलवे के आठ पदों पर 5285 रिक्तियों के लियर आवेदन आमंत्रित किया है।विज्ञापन के जरिए ऐजेंसी ने आवेदकों से 750 रुपये का ऑनलाइन शुल्क भी मांग है।इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी गई।
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी।उन्होंने कहा कि ये धोखाधड़ी ओर जालसाजी का मामला प्रतीत होता है।इसमे किस ठग गिरोह का हाथ हो सकता है।
बात दे कि एक सेवा प्रदाता कम्पनी का दावा करते हुए एजेंसी ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 10 सिंतबर शाम 5बजे तक आवेदन करने का समय दिया है।5285 रिक्तियों में जूनियर असिस्टेंट के लिए 600,कंट्रोल 35,बुकिंग क्लार्क 430,गेट मैन 1,200 ,कैंटीन सुपरवाईजर 350,पियून 1,460,केबिन मैन 780 ओर वेल्डर के 430 पद शामिल हैं।हर पढ़ के लिए अलग अलग शेक्षणिक योग्यता तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?