*Bokaro News:बोकारो में पकड़ाया झारखण्ड का दुर्दांत नकस्ली छोटू मांझी*

बोकारो में पकड़ाया झारखण्ड का दुर्दांत नकस्ली छोटू मांझी

#BOKARO_NEWS

बोकारो।

उसकी निशानदेही पर दुमका के जंगलों में मिले भारी संख्या में हथियार गोली एवं डिटोनेटर
दुमका (झारखण्ड), 9 अगस्त, प्रेट्र।
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने रविवार को बताया कि नक्सल विरोधी मामले में बोकारो और दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बोकारो ज़िला में जहाँ एक दुर्दांत नक्सली पकड़ा गया वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये दुमका जिला के जंगलों से भारी संख्या में हथियार, गोली और डिटोनेटर बरामद किये गये। बोकारो में गिरफ्तार नक्सली छोटू मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ निशिकांत की निशानदेही पर दुमका ज़िला के मसलिया और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद किये गये हैं।
एसपी ने बताया कि छोटू गंझू को गुप्त सूचना के आधार पर 8 अगस्त की रात को बोकारो ज़िला के जंगल में अवस्थित टुटी झरना गाँव में उसके भाई के घर से बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ 26 वीं वाहिनी के संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया गया। बोकारो एसपी ने चंदन कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि वह नक्सली अपना गाँव आया हुआ है जिसपर उन्होंने उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
एस पी ने बताया कि गिरफ्तार उस नक्सली ने पूछताछ में बताया कि बोकारो जिला में वह एरिया कमांडर और सबजोनल कमांडर के तौर पर बहुत सक्रिय रहा है तथा संतोष महतो और दुर्योधन महतो के दस्ते में रहकर वह अनेक घटनाओं में संलिप्त रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि संताल परगना में वह निशीकांत के नाम से जोनल कमांडर की हैसियत से मुख्यतः दुमका जिला में सक्रिय है। उसके साथियों एवं हथियार इत्यादि के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि दुमका में कुछ स्थानों पर उसने एवं उसके साथियों ने हथियार आदि छिपाकर रखा है जहाँ ले जाने पर वह इनकी बरामदगी करा सकता है।
एसपी ने बताया कि इसपर बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने दुमका एसपी से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी। बोकारो एसपी ने वहाँ की पुलिस की एक टीम गठित की जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, बोकारो तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने छोटू गंझू को लाकर पहले दुमका जिला अन्तर्गत मसलिया थाना और फिर शिकारीपाड़ा थाना के पहाड़ी क्षेत्रों में तलाशी ली, जिस दौरान दुमका जिला पुलिस और एसएसबी 35 वीं वाहिनी साथ थी। छोटू गंझू की निशानदेही वाले स्थानों पर भारी संख्या में हथियार, गोली एवं डिटोनेटर बरामद किये।
एसपी ने बताया कि मसलिया के पहाड़ी क्षेत्र से 1 पुलिस रेगुलर रायफ़ल एस0 एल0 आर0, 1 पुलिस रेगुलर रायफ़ल इन्सास, 1 पुलिस रेगुलर रायफ़ल .303, के अलावा 3 एस0 एल0 आर0 रायफ़ल का मैगजीन, 4 इन्सास रायफल का मैगजीन, 1 की संख्या में .303 रायफल का मैगजीन, 2 कार्बाइन का मैगजीन, 144 चक्र एस एल आर रायफ़ल की गोलियाँ, 66 चक्र इन्सास रायफ़ल की गोलियाँ, 100 चक्र .303 रायफ़ल की गोलियाँ, 13 एस एल आर रायफ़ल का चार्जर, 25 की संख्या में .303 रायफ़ल का चार्जर बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि शिकारीपाड़ा के पहाड़ी क्षेत्र से 2 की संख्या में पुलिस रेगुलर रायफ़ल, 4 इन्सास रायफ़ल का मैगजीन, 47 चक्र इन्सास रायफ़ल की गोली, 1 स्टील कंटेनर (बड़ा) और 1675 की संख्या में डेटोनेटर इलेक्ट्रिक कामर्शियल बराबर किये गये। छोटू गंझू पर नक्सल घटनाओं को लेकर बोकारो जिला में 35 और दुमका जिला में 10 मामले दर्ज हैं।
पत्रकरों से वार्ता के क्रम में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि “दुमका ज़िला में यह बहुत बड़ी बरामदगी है। पुलिस की कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।”
एस एसबी कमांडेट मनोरंजन कुमार पाण्डेय ने कहा कि “नक्सलियों के एक दस्ता को चलाने के लिये इतने हथियार प्रयाप्त हैं। हम कह सकते हैं कि एक दस्ता को चला सकने में सक्षम हथियारों को पुलिस ने उनके हाथों से छीन लिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?