*Jharkhand News:फुरकान अंसारी के हाथों में झारखंड कोंग्रेस प्रदेश कमेटी का कमान सौंपने से सूबे में कांग्रेस की दिशा और दशा बेहतर होगी: धुव्र*
फुरकान अंसारी के हाथों में झारखंड कोंग्रेस प्रदेश कमेटी का कमान सौंपने से सूबे में कांग्रेस की दिशा और दशा बेहतर होगी: धुव्र
रिपोर्ट:- मो. शाहीन खान
झारखंड
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष को चुना जाना है, इस बीच इन दिनों झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष के रूप में फुरकान अंसारी को मनोनयन करने की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है। प्रदेश के अनेकों कांग्रेसियों सहित कांग्रेस के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं समाजसेवी ध्रुव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय नेतृत्व से मांग किया है,
कि श्री अंसारी के हाथों में झारखंड प्रदेश कमेटी का कमान सौंपने से पूरे सूबे में कांग्रेस की दिशा और दशा में बेहतर सुधार होगी। ज्ञात हो कि श्री अंसारी का नाम कद्दावर नेताओं में सुमार है, इनकी पकड़ सभी समुदाय के लोगों में है, जनता के बीच श्री अंसारी की लोकप्रियता को इस तरह से समझा जा सकता कि 1980 से 2004 तक लगातार पांच बार जामताड़ा से विधायक रहे।
Also Read*Ranchi News:झारखंड की नई विधानसभा भवन के लाईब्रेरी का सीलिंग टूट कर गिरा*
एवं एकीकृत बिहार में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। मंत्री के रूप में उन्हें ग्रामीण विकास एवं दूसरी बार पथ निर्माण मंत्रालय का पदभार मिला था।
झारखंड राज्य के अलग होने के बाद 2004 में गोड्डा के सांसद रहे है। इनके अनुभव और कार्यशैली एवं सबों के प्रति समान विचारधारा को देखते हुए झारखंड कोंग्रेस प्रदेश कमिटी अध्यक्ष पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। समाजसेवी श्री सिंह सहित सूबे के सभी कांग्रेसियों ने आलाकमान एवं प्रदेश प्रभारी से मांग किया है कि इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए फुरकान अंसारी को अध्यक्ष पद सौंप कर पार्टी को प्रदेश स्तर पर मजबूती प्रदान करें ।
Also Read*Seikhpura News:सर्जन पद पर पदभार ग्रहण किया*