*Godda News:बसंतराय खाद्य गोदाम में बिचौलिया तंत्र हावी,भारी मात्रा में चावल के आशंका पर घरों का तोड़ा ताला*

बसंतराय खाद्य गोदाम में बिचौलिया तंत्र हावी,भारी मात्रा में चावल के आशंका पर घरों का तोड़ा ताला

गोड्डा

बसंतराय:प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गॉंव में गुरुवार को देर रात उस समय खलबली मच गई जब बसंतराय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की गाड़ी महेशपुर गांव के प्रकाश साह के घर पहुंची और ताला तोड़कर उनके घरों की छानबीन शुरू कर दिया।लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व पूरे पावर के साथ पहुंचे बसंतराय एवं पथरगामा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित बसंतराय प्रशासन ने बगैर किसी के मौजूदगी के प्रकाश साह के घरों का ताला तोड़कर पूरी छानबीन कर डाली,हालांकि बगैर किसी के उपस्थिति में ताला तोड़कर घर में किये खोजबीन के क्रम में प्रशासन को तो कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन घरवालों ने कुछ पैसे के गायब होने की बात कह रही है।

Also Read*Hazaribagh News:बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा को किया गया सील , एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव*

*क्या है पूरा मामला….*

दरअसल,महेशपुर गांव निवासी प्रकाश साह खड़े धान से चावल बनाने का काम करता है और महेशपुर में इनका दो जगहों पर घर रहने के कारण इनका दोनों जगह से व्यापार जुड़ा है।वहीं बताया गया कि कुछ दिन पूर्व प्रकाश साह का जुगाड़ गाड़ी घर के आगे से चोरी कर लिया गया था जिसके बाद प्रकाश साह ने उस चोर का नाम उजागर कर दिया जिसके बाद धमकियां भी आने लगी।वहीं मौका देख चावल का व्यापार करने वाले प्रकाश साह को बसंतराय खाद्य गोदाम से तथाकथित कुछ बिचौलियों ने निशाने पर ले लिया और बदले की भावना से इनका नाम डीलर से चावल चोरी में संलिप्त करते हुए घरों में भारी-भरकम मात्रा में चावल होने की सूचना दे डाली।जिसके बाद खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने गुरुवार देर रात प्रकाश साह के घर छापेमारी की जिसमें प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ाले।

Also Read*Pakur News:22 मरीज कोरोना को मात दे लौटे अपने घर*

इस छापेमारी ने कई एक सवाल विभाग के ऊपर उठा गया।मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व झारखण्ड राज्य सरकार के सभी जिला उपायुक्त को एक पत्र जारी करते खाद्य गोदाम में अनाधिकृत लोगों को हटाने का निर्देश जारी किया और गोड्डा जिला के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए सभी प्रखंड में पत्र जारी कर सभी अनाधिकृत लोगों को हटाने का आदेश जारी कर दिया फिर बसंतराय खाद्य गोदाम में इतनी भीड़ क्यों लगी रहती है…
महेशपुर में हुए छापेमारी को लेकर जब बसंतराय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गोड्डा जिला उपायुक्त के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित कर प्रकाश साह के घरों पर छापेमारी करने का आदेश दे दिया गया था,वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मिले निर्देश पर बसंतराय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने देर रात छापेमारी किया लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में रात को छापेमारी करने का आदेश था,यदि रात को ही छापेमारी का आदेश मिला भी तो क्या घरों में बगैर किसी के उपस्थिति के ताला तोड़कर छापेमारी करना क़ानूनसंगत बात है।इस बाबत गृहस्वामी ने पूरे घटना को लेकर प्रखंड के खाद्य गोदाम में हावी बिचौलियों एवं उन बिचौलियों को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के मिले सह को जिम्मेवार ठहराते हुए उक्त छापेमारी की जांच करने की मांग की है।

Also Read*Ranchi News:झारखंड की नई विधानसभा भवन के लाईब्रेरी का सीलिंग टूट कर गिरा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?