*Koderma News:पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत*

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र कारीखोखो गांव में घटी घटना , तीनों बच्चियां आपस में चचेरी बहन थी ।

कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के ग्राम कारीखोखो में शुक्रवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। लोगों का मानना है कि नहाने के दौरान तीनों बच्चियां एक – दूसरे को बचाने के प्रयास में डूब गई । उधर घटना की जानकारी मिलते ही नवलशाही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , और आगे की कारवाई में जुट गई।

रिश्ते में तीनों बच्चियां चचेरी बहन थी
मृत बच्चियों की पहचान काजल कुमारी (16) , पिंकी कुमारी (12) , विनीता कुमारी (11) के रूप में हुई। काजल दसवीं जबकि विनीता और पिंकी सातवीं कक्षा की छात्रा थी। तीनों बच्चियों के पिता सगे भाई हैं , मृत बच्चियों में तीनों की एक – एक बेटी शामिल है।

Also Read-*Lohardaga News:भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में देर रात लगी आग ,एक कंप्यूटर एवं पासबुक प्रिंटर जलकर राख*

परिवार वालों का कहना है कि तीनों बच्चियां सुबह गाय चराने के लिए एक किलोमीटर दूर गई थी , जहां करीब 8 फ़ीट गहरा गड्ढा मछली पालन और सिंचाई के लिए खोदा गया है जिसमें बरसात का पानी जमा हुआ है उसी में तीनों बच्चियां डूब गई। घटनास्थल के पास ही बच्चियों की चचेरी चाची प्रमिला देवी भी गाय चरा रही थी , लेकिन जब बहुत देर तक उन्होंने बच्चियों को अपने आसपास नहीं देखी तब उन्होंने बच्चियों को खोजना शुरू किया।
खोजने के दौरान प्रमिला देवी ने देखा कि गड्ढे के बाहर तीनों के कपड़े रखे हुए हैं तब उन्हें आशंका हुई कि कहीं ये तीनों नहाने के दौरान पानी में डूब तो नही न गई। इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद बहुत सारे ग्रामीण मौके पर पहुंचे । फिर करीब एक घण्टे के बाद तीनों बच्चियों के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
घटनास्थल पर पहुंचे नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि बच्चियों के डूबने की खबर सुनने के तुरंत बाद वो मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Also Read*Hazaribagh News:बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा को किया गया सील , एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?