#Palamu_News_Update मेदिनीनगर,।पलामू जिले में पिछले सात दिनों में हुई बज्रपात से दस लोगों की मौत के सिलसिले में जिला प्रशासन जल्द ही उनके आश्रितों को चार-चार लाख रुपये के हिसाब से मुआवजे की रकम को भुगतान कर देगी । उक्त जानकारी उपायुक्त शशिरंजन ने आज ” पीटीआई-भाषा ” से बातचीत के दौरान दी । उन्होंने बताया कि, प्राकृतिक वजहों के भुक्त भोगियों को प्राथमिकता के आधार पर राहत दिये जाने पर जिला प्रशासन का जोर है और इसके लिए आपदा प्रबंधन कोषांग को चौबीस घंटे सक्रिय कर दिया गया है । शशिरंजन ने बताया कि, पिछले सप्ताह जिले के अलग-अलग हिस्सों में दस लोग बज्रपात के चपेट में आकर दम तोङे हैं और उनके परिवार को चार-चार लाख रुपये के हिसाब से चालीस लाख रुपये अगले तीन-चार दिन में मुआवजे के तौर पर प्रदान करने का लक्ष्य है । उपायुक्त ने बताया कि, विपदा शिकार लोगों के पोस्टमार्टम और पुलिस रिपोर्ट में होने वाली देरी को खत्म करने के लिए सिविल सर्जन डा जान एफ कैनेडी और पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को निर्देशित किया गया है, ताकि अनुग्रह राशि के लाभ शीघ्रितिशीघ्र आश्रित को मिल सके । एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, मवेशियों के प्राकृतिक मौत पर प्रति पशु 25 हजार रुपये के दर से मुआवजा उसके स्वामी को भुगतान किए जाने के प्रावधान है और इसके लिए पशु चिकित्सकों एवं प्रखण्डाधिकारी-अंचलाधिकारी को विशेष ध्यान खींचा गया है, ताकि समय पर उस मद की राशि प्रभावित परिवार को प्राप्त हो सके ।