*Ranchi News:अपने ग्राहकों को बैठाकर भोजन कराने वाले दो होटल को रांची एसडीओ ने किया सील*
#Ranchi_News #Jharkhand_News
Ranchi: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने होटलों को केवल होम डिलीवरी के माध्यम से अपने उत्पादन को बेचने का इजाज़त दिया है . परंतु राजधानी के कई होटल सरकारी आदेशों का धज्जियां उड़ाते हुए अपने यहां बैठकर ग्राहकों को खाना खिलाते नजर आ रहे है। वहीं रांची के प्रतिष्ठित होटल मधुबन और रसिकलाल रेस्टोरेंट को ऐसा करते पाए जाने पर रांची जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। रांची एसडीओ लोकेश मिश्रा के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद मधुबन और रसिकलाल रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। दोनों होटलों में में ग्राहकों को बैठाकर खिलाने समेत कई अन्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा था।
निर्देशों का पालन न करने वालों पर होगी उचित कार्रवाई : रांची एसडीओ
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन में दिए गए छूट के मुताबिक रेस्टोरेंट और होटल को ग्राहकों को बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं है. उन्हें पार्सल बनाकर ग्राहकों को दिए जाने की छूट दी गयी है.
जबकि मधुबन और रसिकलाल में ग्राहकों को बैठा कर खिलाया जा रहा था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. एसडीओ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
दिशा-निर्देशों का अतिक्रमण करने वाले दुकानों, प्रतिष्ठान, होटलों और रेस्टोरेंट आदि पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कोई भी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।