*Godda News: जिले में मंगलवार को 7 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि: उपायुक्त*
जिले में मंगलवार को 7 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि: उपायुक्त*
Godda Corona update
गोड्डा।
#उपायुक्त_भोर_सिंह_यादव ने मंगलवार को 7 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने की जानकारी दी। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिसमें आज 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट सदर अस्पताल महगामा एवं 2 सदर अस्पताल गोड्डा में ट्रुनेट जांच के क्रम में प्राप्त हुई है।
Also Read*Godda News: अन्तर राज्यों से आए 2 प्रवासी मजदूर के हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगा*
संक्रमित पाए गए मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रारंभ कर दिया गया है एवं कंटेनमेंट जोन निर्धारित करने की कार्यवाही की जा रही है ।उपायुक्त श्री यादव ने सभी गोड्डा जिलेवासियों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें एवं अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले ,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें ,सामाजिक दूरी का पालन करें एवं हमेशा मास्क का उपयोग करें ।कोविड-19 से बचाव ही सरल उपाय है घर में रहना एवं मास्क का उपयोग करना साथ ही साथ साफ सफाई पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में कुल 74 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय है।
Also Read*Godda News: झारखंड बिहार सीमावर्ती चेक पोस्ट पर सख्ती जारी, बिना ई-पास के प्रवेश नहीं*