*Godda News:आज पोड़ैयाहाट प्रखंड में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया*
_आज पोड़ैयाहाट प्रखंड में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया
रिपोर्ट-दीपक ठाकुर
पोड़ैयाहाट।
गोड्डा। आज भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।रक्षाबंधन हिंदुओं का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। भारत के कई हिस्सों में रक्षाबंधन मनाया जाता है। रक्षाबंधन को श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यह भाई-बहन को स्नेह की डोर से बांधने वाला त्योहार है।
Also Read*Godda News:कुल 4 मे से 4 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वॉरेंटाइन मे*
यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और लंबी आयु की कामना करती हैं वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. इसके साथ ही बहनों को उपहार भी दिए जाते हैं.रक्षाबंधन पर राखी बांधकर बहनें जहां भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।
वहीं आज गोड्डा प्रखंड के पोड़ैयाहाट में भी रक्षाबंधन का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया, कोरोना के बीच भी आज भाई -बहन का पर्व फीका नहीं पड़।