*Lohardaga News:सहायक पुलिस से जिला बल के जैसा लिया जा रहा हैं कार्य, लोहरदगा विधायक सह झारखंड वित् मंत्री डां रामेश्वर उरांव से लगाई गुहार*
लोहरदगा जिला के सहायक पुलिस ने लोहरदगा विधायक सह झारखंड वित् मंत्री श्री डां रामेश्वर उरांव से की मुलाकात और अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा .वर्ष 2017 में सहायक पुलिस का बहाली लिया गया था। जिसमें अपने क्षेत्र में रह कर कार्य करने की बात कह कर भर्ती कराया गया लेकिन भर्ती के बाद सभी सहायक पुलिस से जिला बल के जैसा कार्य लिया जा रहा हैं। साथ ही लोहरदगा जिले के 50 सहायक पुलिस को वर्ष 2018 जनवरी में रांची जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई जा रही हैं साथ ही साथ सभी सहायक पुलिस की वी आई पी , ट्रैफिक, कोरोना महामारी, इलेक्शन और कंट्रोल रूम में ड्यूटी ली जा रही हैं।
Also Read*Pakur News:पाकुड़ मंडल कारा में मिले 13 कोरोना पाॅजिटिव मरीज,सक्रिय मामले हुए 107:डीसी
जिसके अनुरूप मात्र मानदेय 10000 रू. दी जाती हैं, इसके अतिरक्त किसी प्रकार की अन्य भाता नहीं दी जाती हैं । सभी सहायक पुलिस अपने भविष्य को देखते हुए मंत्री से सम्मानजनक भता
, 3 वर्ष पूर्ण होते ही स्थाई करण , कार्य विस्थारण सहित अन्य मांग रखी। उन्होंने मंत्री रामेश्वर उरांव से कहा कि सभी सहायक पुलिस युवा वर्ग के है सरकार को इनके भविस्य को देखते हुए उचित निर्णय लिया जाना चाहिए।ज्ञापन सौंपने में आकाश साहु, विनय तिर्की,आशा लकड़ा,लक्ष्मी कुमारी,संगीता देवी,राजकुमार महतो,संदीप राम सहित जिले के अन्य सहायक पुलिस उपस्थित थे।
Also Read*Hazaribagh News: पशु हत्या को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव , हालात संभाल रहे एक पुलिसकर्मी घायल*