*Garhwa News: कोरोना संक्रमित को हार्ट-अटैक के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, माैत*

_कोरोना संक्रमित को हार्ट-अटैक के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, माैत

गढ़वा : गढ़वा जिले में गत देर रात्रि सदर अस्पताल गढ़वा से रिम्स रेफर किए जाने के बावजूद रांची रिम्स ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने से कोरोना पॉजिटिव का हार्ट अटैक से मौत हो गई है, हलाकि सिविल सर्जन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े एजेंसी के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है

Also Read_*Godda News:सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मण्डल अध्यक्ष के द्वारा आर्सेनिक अल्ब मोदी बुस्टर 30 का किया गया वितरण*

इससे पहले 20 जुलाई को रंका अनुमंडल मुख्यालय में आंगन बाड़ी सेविका एक महिला की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Also Read*Godda News:अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का प्रतीक है भीम आर्मी : रंजीत *

इसके बाद 24 जुलाई को फिर एक कोरोना संक्रमित वृद्ध व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। चार दिनों में कोरोना से प्रभावित दो लोगों की मौत से गढ़वा के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है।, विशेषकर संक्रमित व्यक्ति का दाह संस्कार गढ़वा शहर के सार्वजनिक पुरानी बाजार के निकट वानरों नदी स्थित मुक्तिधाम के पास किए जाने से आसपास के शहर के इलाके के लोग दहशत में है गढ़वा में अब तक 350 संक्रमित में 151 मामले एक्टिव हैं। प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है।

Also Read*Ranchi News: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विस्थापितों की समस्याओं के समाधान को लेकर उच्चस्तरीय समिति का किया गया गठन*

जबकि इस संबंध में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमित वृद्ध मरीज की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। अस्पताल को 108 एजेंसी के द्वारा तत्क्षण एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया जाना गंभीर मामला है। लापरवाह लोगों के विरुद्ध हर हाल में कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?